Let’s travel together.

दिसंबर तिमाही में 2 प्रतिशत से अधिक बढ़ी सरकार की देनदारियां, रिपोर्ट हुई जारी

82

केंद्र सरकार की देनदारियां वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में 150.95 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो कि सितंबर तिमाही में 147.19 लाख करोड़ रुपये थी। ये जानकारी पब्लिक डेट मैनेजमेंट रिपोर्ट में सामने आई।

इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 2022-23 में देनदारियों में 2.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। साथ ही दिसंबर 2022 में कुल देनदारियां सरकार के पब्लिक अकाउंट को शामिल करने के बाद बढ़कर 1,50,95,970.8 रुपये हो गई है। यह सितंबर में 1,47,19,572.2 करोड़ रुपये थी।

3.50 लाख करोड़ रुपये लिए उधार

वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में सरकार की ओर से 3.51 लाख करोड़ रुपये सिक्योरिटीज के जारिए उधार लिए गए हैं, जबकि इस दैरान नोटिफाइड राशि 3.18 लाख करोड़ रुपये थी। वहीं, इस तिमाही के दौरान रिडेम्पशन के लिए देय 85,377.9 करोड़ रुपये की राशि परिपक्वता तिथि पर चुका दी गई थी।वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में सरकार ने कैश मैनेजमेंट बिल के तहत कोई भी राशि उधार नहीं ली है।

वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में प्राथमिक निर्गमों की वेटेड एवरेज 7.38 प्रतिशत हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 7.33 प्रतिशत थी। वहीं, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नई जारी की गई सिक्योरिटीज का औसत वेटेड एवरेज 16.56 साल है, जो कि दूसरी तिमाही में 15.62 साल था।

10 साल के बॉन्ड की ब्याज में आई मामूली कमी

रिपोर्ट में बताया गया कि 10 साल के बेंचमार्क वाले बॉन्ड की ब्याज दर 30 दिसंबर, 2022 को गिरकर 7.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है,जो कि 30 सितंबर,2022 को 7.40 प्रतिशत थी।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सीमांत स्थायी सुविधा और विशेष तरलता सुविधा सहित तरलता समायोजन सुविधा (LAF) के तहत आरबीआई द्वारा शुद्ध दैनिक औसत तरलता अवशोषण तिमाही के दौरान 39,604 करोड़ रुपये था

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811