ग्राम वासियों को जानकारी भी नहीं गांव को कर दिया पंचायत से अलग
बम्होरी रायसेन से तारकेश्वर शर्मा
ग्राम वासियों को जानकारी भी नहीं गांव को कर दिया पंचायत से अलग ना हस्ताक्षर लिए गए ग्राम वासियों को ना ही उन्हें पंचायत से अलग करने की जानकारी दी गई को दी जानकारी परिसीमन की लिस्ट डाली जब तक जाकर लोगों को जानकारी हुई ग्राम वासियों में आक्रोश आया सिलवानी पहुंचकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
निवेदन है कि ग्राम पंचायत चैनपुर जिसमें कि पूर्व में चैनपुर टोला एवं ग्राम सर्रा सम्मिलित थे जो कि नए परिसीमन में सर्रा ग्राम को हटाकर गुटोरी को जोड़ दिया गया है हालांकि ग्राम वासियों को ग्राम गुटोरी जोड़ने से कोई अफसोस नहीं हुआ नहीं गुटोरी जुड़ने से कोई दिक्कत नही है पंचायत चैनपुर से हटाकर चंद्रपुरा पंचायत में जोड़ दिया है जोकि ग्राम वासियों का कहना है कि चंद्रपुरा में जाने के लिए रास्ता भी नहीं है ग्राम वासियों का कहना हैं हमको इसकी कोई सूचना नहीं दी गई फिर भी हमारे गांव को ग्राम पंचायत चेनपुर से हटा दिया गया है ग्राम वासियों के द्वारा आपत्ति दी गई है कि हमारे गांव को चैनपुर में ही रखा जाए इसी को लेकर आज ग्राम वासियों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया श्रीमान जी ग्राम को भौगोलिक स्थिति में जिस पंचायत में जोड़ा गया है वह पंचायत मुख्यालय उक्त ग्राम से बहुत दूरी पर है इस परिसीमन की ना तो ग्राम वासियों को सूचना दी गई ना कोई ग्राम वासियों के हस्ताक्षर लिए गए और ग्राम सर्रा को दूसरी पंचायत में जोड़ दिया गया है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि ग्राम सर्रा को पंचायत चैनपुर में ही यथावत रखा जावे ज्ञापन देने पहुंचे
पप्पू ठाकुर रामदास तिलगाम छोटू ठाकुर राकेश कुमार मुनीम सिंह जसमन सिंह मेहरा रामबाबू संतोष मेहरा राजू मनमोहन तुलसीराम गोलू ठाकुर सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे