मप्र के उमरिया जिले के बड़छड़ ग्राम में चार साल का मासूम गौरव द्विवेदी बोरबेल में समा गया है घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 11 बजे की है जब मासूम अपने दोस्त के साथ घर के बाहर खुले मैदान में खेल रहा था और खलते-खलते वहीं पर मौजूद खुले बोरबेल में गिर गया।
बताया गया है कि 150 फ़ीट बोरबेल में मासूम 23से फिट में फंसा है जिला प्रशासन उमरिया जबलपुर से एसडीआरएफ और बनारस एनडीआरएफ की टीम लगभग 17 घंटे तक रेस्क्यू किया । सुबह 4 गौरव को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन बोरवेल में बच्चा उल्टा फसा होने के कारण 4 साल की मासूम गौरव की मौत हो गई सवाल ये उठता है इन घटनाओं के पीछे जिम्मेदार आखिर कौन है ।