22 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी दौरा, अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रंजीत गुप्ता
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी आ रहे हैं। सिंधिया के दौरे को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार, एसपी राजेशसिंह ने अधिकारियों के साथ पिछोर व खनियांधाना में कार्यक्रम स्थल व हैलीपेड स्थल का जायजा लिय।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि मंत्री सिंधिया 22 फरवरी को हैलीकॉप्टर से 12:30 बजे पिछोर आएंगे यहां से वह प्रदेश महामंत्री रणवीरसिंह रावत के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मंत्री सिंधिया दोपहर 1:20 बजे पिछोर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करेंगे। यहां से वह रामकृष्ण पाराशर व पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता जी के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे पहुंचेगे। दोपहर 2:20 बजे मंत्री सिंधिया पिछोर से मुहारीकला जाएंगे यहां स्व. महाराजसिंह लोधी व बसंती लोधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद मंत्री सिंधिया सिंधिया हैलीकॉप्टर से कुंडलपुर दमोह के लिए रवाना हो जाएंगे।