कांग्रेस के सदस्यों का पेपर लीक होने और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत न पहुंचाने के मामले में बहिर्गमन
भोपाल। सोमवार को कांग्रेस के सदस्यों ने पेपर लीक होने और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत न पहुंचाने के मामले में बहिर्गमन किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा की सरकार किसानों से जुड़े इस बड़े मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं है । अभी तक सर्वे प्रारंभ नहीं हुआ है । किसी भी किसान को सहायता नहीं मिली है। हम इन दोनों मुद्दे को लेकर बहिर्गमन करते हैं। वहीं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है। इनका कोई नेता किसानों के बीच नहीं पहुंचा है। हमारे नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ बैठक करके स्थिति का जायजा ले रहे हैं और सर्वे कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं। न तो कमल नाथ अब तक किसानों के खेत में पहुंचे हैं और न ही दिग्विजय सिंह। सदन का उपयोग राजनीति के लिए किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.