–हर बूथ पर होगी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा की नजर
-हर दिन होगी मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग
रायसेन | भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में बूथ विस्तारक अभियान 2.0 की शुरुआत की जा रही है। अभियान 14 मार्च से 24 मार्च तक बुथस्तर तक चलाया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर रमानी पूर्व जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय मे बूथ विस्तारक 2.0 को आगे गति देने के लिए वॉर रूम का शुभारम्भ किया गया | इस बार रूम से चारो विधानसभा मंडल शक्ति केंद्रों की स्थाई रूप से पूर्व प्रबंधक के जिला प्रभारी जिला महामंत्री रामकुमार साहु बार रूम में बैठकर मॉनिटरिंग करेंगे ।

रायसेन जिले के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहां की बूथ विस्तारक 2 अभियान और बूथ की और चलो अभियान के दौरान कैबिनेट मंत्री,विधायक वरिष्ठ नेता, मंडल पदाधिकारी आदि सभी बूथों पर रहेंगे और बूथ पर बैठक करेंगे । 10 दिनों तक जिले के सभी शक्ति केंद्रों पर विस्तारक मौजूद रहेंगे और जो 22 प्रकार के काम पार्टी संगठन ने तय किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान-2 में बूथ समिति की समीक्षा एवं गठन कर पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति बनाई जायेंगी। हितग्राहियों से संपर्क और पार्टी की पन्ना समिति से जोडने का काम भी करेंगे। प्रत्येक बूथ पर की वोटर्स का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। हर बूथ पर एक हितग्राही, महिला, युवा प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी। महिलाओं को आगे लाने के लिए पन्ना समिति में 33 प्रतिशत महिलाओं को जोड़ना, यह हमारे अभियान में शामिल है। जिले के हर बूथ पर बार रूम से नजर रखी जाएगी और प्रतिदिन मॉनिटरिंग रिपोर्टिंग की जाएगी | समस्त कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझकर पूर्ण निष्ठा और समर्थन के साथ पार्टी के कार्यो को आगे बढ़ावे।
भाजपा कार्यालय मे वॉर रूम का शुभारम्भ पर रामकुमार साहु जिला महामंत्री , धीरेन्द्र कुशवाह , भूपेंद्र वर्मा, आदित्य शर्मा मंडल अध्यक्ष, हल्ला महाराज , लखन चक्रवर्ती ,जीतू ठाकुर जिला सह कार्यालय मंत्री , मनीष पलेया, प्रशांत एवं भारतीय कार्यकर्ता जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
न्यूज सोर्स-रोहित चौधरी जिला सह-मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी रायसेन