शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
पुलवामा शहीद दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा श्रुति पांडे ने देश भक्ति गीत एवं काव्य पाठ किया जिसकी सराहना सभी ने की।
उत्कृष्ट प्रस्तुति के कारण आइटीबीपी टेलीकॉम बटालियन के डीआईजी श्री राजीव लोचन शुक्ल द्वारा उक्त छात्रा एवम विद्यालय को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने श्रुति पांडे को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है। ज्ञात हो श्रुति पांडे के पिता श्री राजीव कुमार पांडे केंद्रीय विद्यालय में पीजीटी गणित पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए उक्त छात्रा को बधाई दिया।