मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़ियाखेड़ा के किसान के साथ विदिशा के एक युवक ने पीएम सम्मान निधि की राशि बढ़वाने के नाम पर लगभग एक लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पीड़ित किसान ने सोमवार को इसकी शिकायत सलामतपुर थाने में की है। फरियादी किसान निसार खान ने बताया कि पिछले वर्ष जब वो खेत पर काम कर रहे थे। तब एक युवक मोटरसाइकिल से उनके पास आया और बोला कि आपके गांव में कई लोगों के खाते खोलकर आ रहा हूं। आपका मोबाइल बताओ तो चेक करता हूं कि आपको भी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि कम तो नहीं मिल रही।
आरोपी युवक ने निसार का आधार और मोबाइल नम्बर लेकर बोला कि आपकी किसान सम्मान निधि कम आ रही है। आपका खाता खोल देता हूें। राशि ज्यादा आने लगेगी। किसान ने आरोपी युवक की बातों में आकर खाता खुलवा लिया और कुछ महीने बाद उसके खाते से थोड़ा थोड़ा करके एक लाख रुपए की राशि निकाल ली गई। किसान के मोबाइल पर राशि निकालने के मैसेज तो आते रहे, लेकिन वो अंग्रेजी नहीं जानता इसलिए समझ नहीं सका।
पहले भी हो चुके मामले
क्षेत्र में इस तरह ठगी के और भी मामले हो चुके हैं। सलामतपुर थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया में दो युवकों ने जिया सिंह लोधी निवासी जमुनिया को आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर स्केनर मशीन पर अंगूठा लगवाकर 28 हजार रुपए खाते से निकाल लिए गए थे। पुलिस ने आरोपी मनोज प्रजापति निवासी ग्राम जमुनिया सिलवानी व बृजनंदन कुशवाह निवासी सिलवानी को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम भी 38 हजार की ठगी कर चुके हैं
गेहूं की राशि आई थी खाते में
किसान निसार खान ने सलामतपुर गेंहू खरीदी केन्द्र पर पिछले वर्ष 53 क्विंटल गेहूं तुलवाया था। जिसकी लगभग एक लाख रुपए की राशि उसी खाते में चली गई। जो आरोपी युवक ने फिनो बैंक की विदिशा ब्रांच में खोला था। किसान निसार को एक वर्ष में पता चल पाया कि उसकी गेहूं की राशि किसी दूसरे बैंक में चली गई है। जब विदिशा ब्रांच में जाकर पता किया तो यह राशि किसी अशोक वंशकार निवासी जतरापुरा विदिशा के खाते में गई थी। उसने 10 बार में अलग अलग एटीएम से पूरी राशि निकाल ली। पीड़ित जब विदिशा शहर की फिनो बैंक ब्रांच में पहुंचा तो बैंक मैनेजर ने बताया कि अशोक वंशकार पहले भी पोहरा गांव के एक किसान के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर ढाई लाख रुपए की चपत लगा चुका है। बैंक से ही आरोपी के घर जतरापुरा विदिशा का एड्रेस मिला। जब पीड़ित वहां पहुंचा तो आरोपी की मां और बहन मिलीं, वो बोली कि उनका लडक़ा एक साल से घर नहीं आया है।
धोखाधड़ी के मामले को जांच में लिया है
मुड़ियाखेड़ा के किसान निसार खान ने आवेदन दिया है, कि एक वर्ष पहले उसका फर्जी खाता खोलकर गेहूं की राशि धोखाधड़ी कर उसके खाते से निकाल ली है। मामले को जांच में लिया है।
देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर