मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों के लिए होगी वरदान साबित, बूथ स्तर तक पहुंच जाएंगे योजना को – राकेश शर्मा
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जिले में बूथ स्तर तक में स्वयं करूंगा मॉनिटरिंग – जिलाअध्यक्ष राकेश शर्मा
रायसेन | देश अमृत काल की तरफ बढ़ रहा है अमृत काल के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को जंबूरी मैदान भोपाल से किया। अब मप्र में महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इसके लिए आवेदन 25 मार्च से भरना शुरू होंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त 10 जून को मिलेगी।
जिला सहमीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने मीडिया को बताया कि रायसेन जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि लाड़ली बहना योजना द्वारा मप्र की बेटियां बोझ नहीं वरदान बनेंगी। मप्र में महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं सरकार लेकर आई है, जिसका लाभ महिलाएं उठा रही हैं। बिटिया लाड़ली है और सक्षम बेटियां हैं, आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का रायसेन जिले में बूथ स्तर तक पारदर्शिता से क्रियान्वयन होगा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए सक्रियता की भूमिका में काम करें यह योजना बहनों के जीवन बदलने की योजना है अधिकारी भी इस योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए संवेदनशील रहे रायसेन जिले में मैं स्वयं योजना की बूथ स्तर तक मॉनिटरिंग करूंगा जिससे मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही इस बिहान योजना का हर पात्र बहन लाभ ले सके |