संत किसी समाज किसी समुदाय के नहीं बल्कि हम सबके होते हैं उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची सेवा है-मनोज पांडे
विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों ने औषधीय पौधों का रोपण कर उनको याद किया। रविदास जयंती समारोह में बोलते हुए मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा की संत किसी समाज किसी समुदाय के नहीं होते बल्कि वह हम सबके होते हैं क्योंकि उनके द्वारा बताया गया सद मार्ग समाज की प्रगति की राह प्रशस्त करता है। उन्होंने आगे कहा की यह एक महान संत ही कह सकता है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा यानी व्यक्ति का मन शुद्ध और नियत साफ हो तो उसका हर कार्य गंगा के समान पवित्र माना जाता है।
संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक संत रविदास जी 15वीं शताब्दी के एक महान संत ही नहीं दर्शनशास्त्री एक भक्तिकालीन कवि और महान समाज सुधारक थे और उनकी ईश्वर के प्रति आसक्ति देखिए की उन्होंने कहा कि प्रभु तुम चंदन हम पानी.. उन्होंने आगे कहा कि संत का जीवन सबके लिए प्रेरक और प्रेरणादाई होता है।
इस अवसर पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी राजकुमार सर्राफ ने कहा की संत रविदास जी द्वारा बताए सद मार्ग पर हमें चलना है और उनके कार्यों से हमें समाज को भी सुधारना है। कायस्थ महासभा के प्रदेश संयोजक विमलेश सक्सेना ने कहा संत की वाणी संत के कार्य समाज के सुधार के रूप में हमारे सामने होते हैं जिन पर समाज और व्यक्ति को चलना चाहिए। इस अवसर पर डॉ हेमंत विश्वास मुकेश कुशवाह आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान स्मृति उपवन में औषधीय पौधों का रोपण कर संत शिरोमणि रविदास को याद किया गया।
आध्यात्मिक संत सुप्रसिद्ध कथावाचक की वैवाहिक वर्षगांठ पर किया गया पौधारोपण..
सुप्रसिद्ध कथावाचक राष्ट्र गौरव से सम्मानित पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री की वैवाहिक वर्षगांठ पर मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर संस्था सचिव मनोज पांडे ने कहा कि पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री की वाणी उनके आचरण हम सबके लिए ईश्वर से जोड़े रहता है। गौरतलब है कि पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री अपना जन्मदिन भी मुक्तिधाम में पौधा रोपण करते पहले भी मनाते आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे डॉ हेमंत विश्वास राजकुमार सर्राफ मुकेश कुशवाह विमलेश सक्सेना मोहित राठौर आसिफ पटेल सुधीर जैन आदि मौजूद थे।
न्यूज सोर्स::मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा