सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी में आज रविदास जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत प्रांगण में रविदास जयंती मनाई गई। जिसमें सामाजिक एवं कर्मचारी गण उपस्थित हुए जहां पर सिलवानी विधायक एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह शामिल हुए ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उपरांत कन्या पूजन किया गया। इसके उपरांत समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का साल श्रीफल के साथ स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम में समाज के जिन लोगों ने उत्कृष्ट कार्य किए उनको भी प्रमाण पत्र एवं श्रीफल देकर माननीय विधायक द्वारा सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिलवानी विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि आज हम सभी को संत रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलना है ।जहां पिछले सरकारों के द्वारा कभी भी रविदास जयंती को इतने विशाल रूप में नहीं मनाया गया। लेकिन हमारे देश के यशस्वी सिलवानी जनपद के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में रविदास जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। जहां बनारस में संत रविदास जी का अब मंदिर बनवाया एवं माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा मैहर में भी संत रविदास जी का मंदिर बनाया गया है। आज माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनको प्रदेश के सभी वर्गों में एकता के साथ योजना का लाभ मिल रहा है ।
कार्यक्रम का संचालन नरेश रघुवंशी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष रविमाण्डरे द्वारा किया गया। वहीं मंच पर मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश राय ,पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम साहू, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायण यादव ,मिलन जैन, सलीम काजी, गुड्डू भाई कंडक्टर ,ओंकार प्रसाद शर्मा सहित समाज के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।