देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन
सांची में टप्पा तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी को पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है कि यह नगर एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है टप्पा तहसील में लगभग 80 गांव आते हैं तथा इस क्षेत्र के लोगों को तहसील कार्यालय जो नगर से 23 किमी दूर स्थित जिला मुख्यालय जाना पड़ता है जिससे किसानों मजदूरों आदिवासी सहित अनेक लोगों को तहसील की छोटी छोटी समस्या के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है जिससे समय के साथ व्यर्थ आर्थिक खर्च उठाने पर मजबूर होना पड़ता है सभी लोगों की समस्या को देखते हुए सांची को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाए जिससे लोगों को अपने काम के लिए भागने पर मजबूर न होना पड़े जिससे किसानों को भी राहत मिल सके।