रायसेन। गोपालपुर और ग्राम सदालतपुर के बीच हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सड़क दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार को जगह-जगह से काटकर मृतक और घायल को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने नगर निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्धू और पुलिस टीम को रवाना किया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को बमुश्किल निकाला गया। युवक घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

मौके पर पहुँची पुलिस ने क्रेन और JCV मशीन को बुलाया। मृतक युवक का शव क्रेन से गाड़ी को खींचकर निकाला गया।मृतक युवक का नाम मनोज क्षारी पिता अंबाराम सारी बताया गया है। जबक म्रतक युबक उज्जैन का निवासी निवासी है। जानकारी मिली है कि
मृतक और उसका दोस्त कटनी से भोपाल तरफ जा रहे थे। तभी रायसेन के गोपालपुर चौराहे पर मृतक और उसके सहयोगी ने खरीदी शराब की बोतल पुलिस मामले की जांच कर रही है।