बाेर्ड परीक्षा की व्यवस्था में बदलाव:बच्चाें को भरना होगी ओएमआर शीट अब नई सप्लीमेंट्री काॅपी नहीं मिलेगी
शिवलाल यादव रायसेन
आगामी 1 मार्च से 10वीं और 2 मार्च से 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होना है। इस बार प्रश्न-पत्र और उत्तर-पुस्तिका की व्यवस्था में बदलाव किया है। परीक्षार्थियों को पीएससी, यूपीएससी परीक्षा की तर्ज पर प्रश्न-पत्र हल करना होगा। यानी किसी प्रश्न का उत्तर देना है तो उसे तय शब्दों में उत्तर देना होगा। नई सप्लीमेंट्री कॉपी भी नहीं मिलेगी। विद्यार्थियों को ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट भरना होगी।
वार्षिक बोर्ड परीक्षा में 20 और 32 पेज की उत्तर पुस्तिका मिलेगी। पहले यह 24 पेज की आती थी। बोर्ड ने परीक्षा के प्रश्न-पत्र को चार सेट (ए, बी, सी, डी) में दिया है। परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को सुबह 8.30 बजे पहुंचना होगा। 8.50 बजे उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। इसमें 10 मिनट का समय छात्रों को अपनी डिटेल भरने के लिए दिया जाएगा। 9 बजे से पेपर शुरू होंगे। इधर शनिवार को रायसेन और सांची ब ब्लॉक की परीक्षा व गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया।