Let’s travel together.

 नोटबंदी से 900 करोड़ रुपए नकद, 7,961 करोड़ की अघोषित आय जब्त की गई : केंद्र सरकार

59

नई दिल्ली । नवंबर 2016 और मार्च 2017 के बीच लागू की गई नोटबंदी के बाद 900 करोड़ रुपए की जब्ती हुई, जिसमें 636 करोड़ रुपए की नकदी और आयकर विभाग द्वारा चलाए गए तलाशी और जब्ती अभियानों के जरिए करीब 7,961 करोड़ रुपए की अघोषित आय शामिल है। वित्त मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, नोटबंदी से न केवल काले धन का पता चला, बल्कि इससे कर संग्रह में भी वृद्धि हुई और कर आधार का विस्तार हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी की कवायद के बाद जब सरकार ने 8 नवंबर, 2016 की शाम को अचानक 9 नवंबर की आधी रात से 500 और 1,000 मूल्यवर्ग के करेंसी नोटों को बंद करने की घोषणा की, तो 2017-18 के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 2016-17 में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर देखी गई, जो पिछले सात वित्तवर्षो में सबसे अधिक थी। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, विमुद्रीकरण के सकारात्मक प्रभाव के कारण देश में कर अनुपालन में वृद्धि हुई है, क्योंकि 2017-18 के दौरान, व्यक्तिगत आयकर अग्रिम कर संग्रह में 23.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 2016-17 में व्यक्तिगत आयकर स्व-मूल्यांकन कर में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
सूत्रों ने कहा कि इससे पता चलता है कि नोटबंदी और उसके बाद आयकर विभाग द्वारा बैंक जमा डेटा के उपयोग का गैर-कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत करदाताओं द्वारा स्वैच्छिक कर भुगतान पर बड़ा प्रभाव पड़ा। इसके अलावा, 2017-18 के दौरान दाखिल किए गए आयकर रिटर्न (आईटीआर) की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की गई, जो पिछले पांच वर्षो में हासिल की गई उच्चतम दर थी। 2017-18 के दौरान, 2016-17 के दौरान 85.51 लाख की तुलना में 2017-18 के दौरान नए आईटीआर फाइलरों की संख्या लगभग 1.07 करोड़ थी, जो विमुद्रीकरण के परिणामस्वरूप औपचारिक चैनलों में नकदी के हस्तांतरण के कारण अनुपालन के उच्च स्तर को दर्शाता है। 2017-18 के दौरान कॉर्पोरेट करदाताओं द्वारा दायर रिटर्न की संख्या में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की गई। यह 2016-17 में 3 प्रतिशत और 2015-16 में 3.5 प्रतिशत की विकास दर से पांच गुना अधिक था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811