Let’s travel together.

मुक्तिधाम परिसर में दी गई लता मंगेशकर को स्वरांजलि,भजनों एवं देश भक्ति गीतों के तराने से याद किया स्वर कोकिला को

0 459

विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति का वह परिसर स्मृति उद्यान आज अलग ही कहानी कह रहा था जहां भारत रत्न कंठ कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में उनके गाए गीतों के तराने पूरे क्षेत्र में गूंज रहे थे। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक रविवार को मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित सुप्रभात मंगल वंदना कार्यक्रम में म्यूजिकल बीट्स द ग्रुप ऑफ सिंगर्स के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। ग्रुप के गायक पंडित सुशील शर्मा एवं पंडित मधुसूदन पचौरी ने जब ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गाया तो सारा परिसर स्तब्ध था लोगों की आंखों में नमी थी और सारे अपनी सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को को याद कर रहे थे। इसके बाद स्वर्गीय लता मंगेशकर के द्वारा गाए गीतों की एक श्रंखला जिसमें मानो तो मैं गंगा मां हूं ना मानो तो बहता पानी.. तो वही रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा सारे लोग तालियां बजाकर उस देवी सरस्वती को याद कर रहे थे जो स्वर्गीय लता मंगेशकर के कंठ में साक्षात विराजित थी। सुप्रभात मंगल वंदना का कार्यक्रम सरस्वती वंदना से शुरू हुआ और बाद में यशोमती मैया से बोले नंदलाला.. अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम.. गीत गाकर गायकों ने अपनी संगीत की देवी लता जी को याद किया। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक यह पूरा कार्यक्रम स्मृति उद्यान के उसी स्थान पर आयोजित किया गया था जहां अभी पिछले दिनों स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में सिंदूरी आम के पौधे का रोपण किया गया था। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक पौधों वृक्षों में भी जान होती है और वह भी हमारी ही तरह सुनते और एहसास करते हैं लेकिन बोलते नहीं हैं और आज समय ऐसा था जब उस दिव्य आत्मा की याद में जिस जगह पौधारोपण किया गया था उस जगह उस पवित्र पौधे के समीप सभी ने स्वर्गीय लता जी की याद में उनके गाए गीतों को गुनगुनाया। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक लता जी जैसा दुनिया में ना कोई था और ना कोई आने वाले समय में होगा आज पूरा विश्व उनकी गायकी का लोहा मान रहा है और मुक्ति धाम सेवा समिति ने भी संगीत की देवी को स्वरांजलि देकर उन्हें याद किया ।कार्यक्रम के दौरान व्यापार महासंघ के संयुक्त मंत्री राजीव जैन गट्टू ने कहा कि लता जी की यादें हमारे दिलों में जीवन पर्यंत तब याद रखी जाएगी।

म्यूजिकल बीट्स ग्रुप के गायक सुशील शर्मा एवं मधुसूदन पचौरी ने कहा कि हम तो धन्य हैं कि हम उस युग में है जहां जी जैसी गायिका ने जन्म लिया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संयोजक विमलेश सक्सेना ने कहा कि लता जी के गीत आज हर जुबान पर हैं आज वह हमारे बीच शरीर से जरूर उपस्थित नहीं है लेकिन दिल और मनो में आज भी वह हमारे बीच में है। लॉयन राजकुमार सर्राफ ने कहा कि मुक्तिधाम के पर्यावरणीय क्षेत्र में आज उनकी यादों को हम सब महसूस कर रहे हैं और निश्चित ही ईश्वर के करीब ही होंगी। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गी लता मंगेशकर को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के अतिरिक्त व्यापार महासंघ के संयुक्त मंत्री राजीव जैन गट्टू विमलेश सक्सेना सुशील शर्मा मधुसूदन पचौरी डॉ हेमंत विश्वास मान सिंह रघुवंशी द्वारका प्रसाद खत्री लाला राम रघुवंशी मोहनलाल साहू ज्योति सारस्वत मुकेश कुशवाह सोहेल अहमद परवेज खान आसिफ पटेल हरिनारायण शर्मा सुधीर जैन सत्यम ताम्रकार आदि लोग मौजूद थे।

न्यूज सोर्स-मनोज पाण्डे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

महंगाई अपने चरम पर पहुंची,आम आदमी पर पड़ रहा मंहगाई का असर     |     नवरात्रि विशेष: बक्सवाहा में छाया भक्तिमय माहौल     |     सुप्रसिद्ध है मैया का ये दरबार, पहुँचने में मुश्किलें हैं अपार     |     एसएनसीयू के समर्पित प्रयास से दो गंभीर शिशुओं को मिला नवजीवन,उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की सराहना     |     लायंस क्लब  द्वारा  निशुल्क डायबिटीज कैंप का आयोजन,78 लोगो की जांच     |     हंगर एक्टिविटीज के अंतर्गत  लायंस क्लब  द्वारा मानव सेवा न्यास में वृद्ध,असहाय, वेबस एवं निर्धन 72 लोगों को भोजन कराया गया     |     निर्दयी ट्रेलर चालक ने 9,गौवंश को रौंदा खून से फिर सनी सिक्स लाइन     |     आर्यस ग्रुप सरस्वती नगर में माता रानी को छप्पन भोग लगाया और महाआरती की गई     |     “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम     |     जहां माता की मूर्ति की टेढ़ी गर्दन एक द‍िन कुछ क्षण के ल‍िए होती हे सीधी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811