सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
अहिरवार समाज संघ सांची ,संत रविदास समिति सांची के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आने वाली 16 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास की 645 वीं जन्म जयंती नगर में बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ संत रविदास धर्मशाला वार्ड क्रमांक 03 कंहाखेड़ा कलां साँची पर मनाई जाएगी। एवं चल समारोह भी संत रविदास धर्मशाला से प्रारंभ होगा जो मुख्य मार्ग से नगर के बस स्टैंड होते हुए वापिस रविदास धर्मशाला पर पहुंचेगा।समिति के अध्यक्ष पप्पू रेवाराम द्वारा बताया गया कि संत रविदास जी का बिहार मंदिर बनकर तैयार हो गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी के द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। जयंती की तैयारी बड़े ही जोर शोर से प्रारंभ हो गई है।
इसी क्रम में समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं युवा मंडल के सदस्यों द्वारा सलामतपुर व सांची के आसपास के ग्राम ढकना चपना, आमखेड़ा, सलामतपुर, रातातलाई, खोहा, बेरखेड़ी चौराहा, मुड़ियाखेड़ा,दीवानगंज, जमुनिया, सरार, नारखेड़ा, संग्रामपुर, निनोद, मड़वाई, सरचम्पा, बाँसखेड़ा, गुलगांव व साँची नगर में समाज के लोगों के पास घर घर जाकर प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है।और समाज के लोगों से यह अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित पहुंचकर कार्यक्रम को तन मन धन से सहयोग करते हुए सफल बनाए। इस अवसर समिति के अध्यक्ष पप्पू रेवाराम, रमेश अहिरवार घड़ी वाले, घनश्याम ठेकेदार, मोहन सिंह अहिरवार, लीलाकिशन अहिरवार, मुकेश बौद्ध, सोनू अहिरवार, गोपाल सिंह अहिरवार, हरि सिंह अहिरवार, दीपक पलया, दीपक अहिरवार, राजू अहिरवार,सुनील चौधरी, शिवकांत अहिरवार, वीरेंद्र चौधरी सहित युवा मंडल द्वारा होर्डिंग लगाकर एवं पम्पलेट वितरण करके जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।