विकास यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने चार करोड़ से अधिक राशि के कार्यो का शिलान्यास
रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकतपुर में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। सकतपुर से प्रारंभ होकर विकास यात्रा हिनोतिया महलपुर, आमखेड़ा, बाबई, महलपुर पाठा होते हुए अन्य ग्रामों में पहुंची।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में लगभग चार करोड़ रू के कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया और अनेक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं तथा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यो के बारे में संबोधित भी किया। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत आयोजित की जा रही कलश यात्रा में सम्मिलित हुए और पौधरोपण भी किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा विकास यात्रा के दौरान ग्राम सकतपुर में 271.13 लाख रू की लागत के सकतपुर बेलना महलपुर मार्ग और जल जीवन मिशन के तहत 35 लाख रू लागत से नल जल योजना में ग्राम बेलना महलपुर में शत-प्रतिशत घरों में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया गया।
इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम हिनौतिया महलपुर में 49.14 लाख रू की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र और 39.85 लाख रू लागत से नलजल योजना में 39.85 लाख की लागत के शत प्रतिशत क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम आमखेड़ा में 49.14 लाख रू लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।