फिल्म बधाई दो के एक साल हुए पूरे हिंदी सिनेमा में फिल्म बधाई दो ने अपनी रिलीज के एक साल पूरा कर लिया है। यह फिल्म बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की लैवेंडर वेडिंग पर आधारित है। इस अवसर पर राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक सीन शेयर किया, जिसमें वो भूमि के साथ नजर आ रहे हैं। एनिवर्सरी है तो गिफ्ट तो बनता है। हमारा नहीं तो आपका ही सही। यहां आपके लिए बधाई दो के एक साल पूरे होने पर एक छोटा सा गिफ्ट है।
भूमि कहती हैं, बधाई दो के माध्यम से, वह एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय और भारत में उनके अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठाना चाहती थीं। इस अभिनेत्री ने कहा, मैंने कभी भी खुद को सिर्फ एक एक्टर नहीं माना है। सिनेमा के माध्यम के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मुझे लगता है कि फिल्मों का एक सांस्कृतिक और सामाजिक प्रभाव हो सकता है। अधिकांश फिल्मों के माध्यम से मैंने मुद्दों को समझने की आवश्यकता के बारे में बातचीत शुरू करने की कोशिश की है और शायद इसके वास्तविक समाधान की तलाश की है। अपनी फिल्मों के माध्यम से, मैं दर्शकों, भारत के लोगों के साथ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बातचीत करने की कोशिश करती हूं।
भूमि आगे कहती हैं, बधाई दो एक ऐसी फिल्म है जिसने मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह बनाई है। मैंने एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय के सशक्तिकरण पर जोर दिया है। मेरे पास एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय से संबंधित परिवार और दोस्त हैं और मैं उनकी यात्रा का हिस्सा रही हूं, कई बार मैंने खुद को असहाय पाया है, मुझे नहीं पता था कि मैं उनके दर्द, प्यार और दुख को कैसे साझा करूं। तभी बधाई दो फिल्म ऑफर हुई। भूमि ने आगे कहा, मैं खुशनसीब हूं कि मुझे बधाई दो जैसी स्क्रिप्ट मिली, जिसने मुझे एक ऐसे काम के लिए आवाज देने में सक्षम बनाया, जो मेरे दिल के करीब है। मुझे उम्मीद है कि बधाई दो ने लोगों को इस वास्तविकता के प्रति संवेदनशील बनाने में योगदान दिया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, भूमि अनुभव सिन्हा की भीड़, अजय बहल की द लेडीकिलर, सुधीर मिश्रा की अफवाह, गौरी खान निर्मित भकसक, मुदस्सर अजीज की मेरे हस्बैंड की बीवी जैसे फिल्मों में नजर आएंगी। राजकुमार राव 2023 में भीड़, स्त्री 2 और मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगे। मालूम हो कि बधाई दो की कहानी एक समलैंगिक पुरुष और एक समलैंगिक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दकियानूसी परिवारों से दूर होने के लिए शादी के बंधन में बंध जाते हैं। फिल्म हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.