Let’s travel together.
Ad

भूमि के साथ नजर आये राजकुमार  

25

फिल्म बधाई दो के एक साल हुए पूरे हिंदी सिनेमा में फिल्म बधाई दो ने अपनी रिलीज के एक साल पूरा कर लिया है। यह फिल्म बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की लैवेंडर वेडिंग पर आधारित है। इस अवसर पर राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक सीन शेयर किया, जिसमें वो भूमि के साथ नजर आ रहे हैं। एनिवर्सरी है तो गिफ्ट तो बनता है। हमारा नहीं तो आपका ही सही। यहां आपके लिए बधाई दो के एक साल पूरे होने पर एक छोटा सा गिफ्ट है।
भूमि कहती हैं, बधाई दो के माध्यम से, वह एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय और भारत में उनके अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठाना चाहती थीं। इस अभिनेत्री ने कहा, मैंने कभी भी खुद को सिर्फ एक एक्टर नहीं माना है। सिनेमा के माध्यम के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मुझे लगता है कि फिल्मों का एक सांस्कृतिक और सामाजिक प्रभाव हो सकता है। अधिकांश फिल्मों के माध्यम से मैंने मुद्दों को समझने की आवश्यकता के बारे में बातचीत शुरू करने की कोशिश की है और शायद इसके वास्तविक समाधान की तलाश की है। अपनी फिल्मों के माध्यम से, मैं दर्शकों, भारत के लोगों के साथ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बातचीत करने की कोशिश करती हूं।
भूमि आगे कहती हैं, बधाई दो एक ऐसी फिल्म है जिसने मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह बनाई है। मैंने एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय के सशक्तिकरण पर जोर दिया है। मेरे पास एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय से संबंधित परिवार और दोस्त हैं और मैं उनकी यात्रा का हिस्सा रही हूं, कई बार मैंने खुद को असहाय पाया है, मुझे नहीं पता था कि मैं उनके दर्द, प्यार और दुख को कैसे साझा करूं। तभी बधाई दो फिल्म ऑफर हुई। भूमि ने आगे कहा, मैं खुशनसीब हूं कि मुझे बधाई दो जैसी स्क्रिप्ट मिली, जिसने मुझे एक ऐसे काम के लिए आवाज देने में सक्षम बनाया, जो मेरे दिल के करीब है। मुझे उम्मीद है कि बधाई दो ने लोगों को इस वास्तविकता के प्रति संवेदनशील बनाने में योगदान दिया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, भूमि अनुभव सिन्हा की भीड़, अजय बहल की द लेडीकिलर, सुधीर मिश्रा की अफवाह, गौरी खान निर्मित भकसक, मुदस्सर अजीज की मेरे हस्बैंड की बीवी जैसे फिल्मों में नजर आएंगी। राजकुमार राव 2023 में भीड़, स्त्री 2 और मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगे। मालूम हो कि बधाई दो की कहानी एक समलैंगिक पुरुष और एक समलैंगिक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दकियानूसी परिवारों से दूर होने के लिए शादी के बंधन में बंध जाते हैं। फिल्म हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811