सुरेन्द्र जैन धरसीवा
धरसीवा के सांकरा निको में संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदासजी का भव्य मंदिर बनेगा एवं भवन का निर्माण होगा
सोमबार को मुख्य अतिथि आर. पी. भतपहरी एवं क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे गांव के संत समाज के वरिष्ठ पुरुष व महिला पदाधिकारी गण, गांव के लोग, जनप्रतिनिधि शामिल हुये कार्यक्रम में संत शिरोमणि बाबा घासीदास बाबा जी के चलाए गए एवं बताए गए मार्ग पर चलने एवं उस मार्ग पर चलने से मानव समाज को सही दिशा एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा से सभी को अवगत कराया एवं उनके मार्ग पर चलने की बात कही गई वहीं मंदिर व भवन निर्माण के लिए अपने से संत समाज के लोग जनप्रतिनिधियों,द्वारा सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा।
*विधायक ने की 3 लाख की घोषणा*
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मन्दिर एवं भवन निर्माण के लिए अपने मद से तीन लाख रुपए की घोषणा की
*पंथी नृत्य सहित सांस्कृतिक आयोजन*
इस अवसर पर पंथी गीत, मंगल भजन, के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम नाइट स्टार सोन माटी का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें गांव के लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर. पी. भतपहरी
श्रीमति अनिता योगेन्द्र शर्मा, एल. एल. कोशले एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमति उत्तरा कमल भारती, बबलू त्रिवेंद्रम,सुभाष कोशले, राजेश वर्मा,पप्पू राजेन्द्र बंजारे
गुलाबदेव, सरपंच श्रीमति वर्षा प्रमोद शर्मा,नीलमणि परगनिहा, अंजित सायतोड़े पंचराम गायकवाड़,परमानंद बंजारे,राजु सायतोडे,देवादास गहरे, दुर्गा बंजारे,संतोष नौरंगे, शेखर साचतो, उमेश कुर्रे,ओमप्रकाश गहरे,महिला संगठन रेशम साचतोड़े, बुधारा लहरे, मेमीन चतुर्वेदी, सीमा ब्रम्हदेव, नर्बदीया सायतोड़े, पुन्नी गायकवाड़, राही गहरे एवं समस्त सतनामी समाज पंचगण व ग्रामीण उपस्थित थे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861