पुलिस और गुंडों के गठजोड़ से दुखी है रिटायर्ड फौजी
ग्वालियर ।एक रिटायर्ड फौजी फिर पानसिंह तोमर बनने की राह पर है। गुंडों और पुलिस से वह इतना अधिक प्रताड़ित हो गया है की उसने जनसुनवाई में कलेक्टर से साफ कह दिया है साहब गुंडों ने मेरे प्लॉट पर कवजा कर रखा है पुलिस गुंडों से मिली हुई है मेरी शिकायत पर कोई कार्यवाही नही करती।अब क्या चंबल में एक नया पानसिंह तोमर बन जाऊं।
मामला यह है कि फ़ौज में नोकरी करने के दौरान रघुनाथ सिंह तोमर ने 2011 में साईं नगर में एक प्लॉट खरीदा था।श्री तोमर ने सोचा था कि रिटायर होकर यहां मकान बनाकर अपने परिवार के साथ सुख से रहूंगा। लेकिन सेंगर के बिल्डर जिससे प्लाट खरीदा था से मिली भगत कर उसके प्लाट पर गुंडों ने कवजा कर लिया।जब फौजी प्लाट पर जाता है तो गुंडे उसे धमकाते है और प्लाट से नही हट रहे है। पुलिस को शिकायत की तो पुलिस सुनती नही है।
रिटायर्ड फौजी की इस बात को सुन कलेक्टर ने तत्काल क्षेत्रीय एसडीएम को मामले की पूरी जांच के आदेश दिए और दोषियों को उनके चैंबर में हाजिर करवाने का आदेश दिया। कलेक्टर ने
एसडीएम को2 दिन के अंदर फौजी को उनके प्लॉट पर कब्जा दिलाने का हुक्म दिया है।