खंडवा जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम खालवा के गांव गुलाई माल में अलग अलग समाज के युवक -युवती के अचानक गायब हो गए। ज ग्रामीण लोगों को शक है की ग्राम की लडकी को गुमराह कर युवक अपने साथ भगा कर ले गया है । इसी बात को लेकर दोनों सम्प्रदायों के बीच तनाब का वातावरण निर्मित हो गया है !
तनाव फैलने के पीछे लव जिहाद को लेकर आक्रोशित समाज ने मुस्लिम युवक की दुकान और मकान में तोड़फोड़ कर दी। युवक और युवती घर पर नहीं मिले। गाँव के माहौल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।