स्थाई समाधान के प्रति गंभीर नही प्रशासन
सरकारी रास्ते पर महिला का कवजा
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सोमवार को सिलवानी तहसील के ग्राम बम्होरी वर्धा में एक महिला की हठधर्मिता के चलते पूरे ग्रामीण परेशान है। वह अक्सर झूठे मुक़द्दमे में फ़साने की धमकियां देती थी। बीते दिनों एक नामदेव परिवार की अर्थी को नही निकलने दिया था, तब भी विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। सोमवार को साहू परिवार में गमी होने पर पूरा गांव एकजुटता के साथ साहू परिवार के साथ मिलकर श्मशान वाले रास्ते पर अर्थी रखकर प्रशासन को अवगत कराया गया। साहू परिवार के द्वारा सड़क पर अर्थी रख कर 100 डायल कर सूचना दी।
तत्काल जानकारी प्राप्त होते ही तहसीलदार संजय नागवंशी मौके पर पहुँचे, मौका मुआयना करने के बाद पाया गया कि महिला जो रास्ते का विरोध कर रही थी उसके पास मात्र 30×30 का सरकारी जगह का पट्टा है जबकि महिला काफी सरकारी भूमि पर कब्जा किये हुए है। तहसीलदार, द्वारा ग्राम सरपंच, सचिव को बुलाकर जगह की साफ सफाई कराकर अर्थी को सम्मान पूर्वक श्मशान घाट पहुचाया और पुलिस की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया गया।
उस महिला के घर के बाहर की खुली जगह में 3 गांजे के पेड़ लगे पाए गए तहसीलदार द्वारा जिसका पंचनामा बनाकर 100 डायल पुलिस को सौपा गया।