कटनी ।कटनी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है।यहां झिंझरी मित्तल कालोनी समीप कार दुर्घटना में एमजीएम के प्रबंधक संजय तिवारी के छोटे सुपुत्र योगेश तिवारी व अन्य एक युवक का सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया है।
घटना कल रात्रि लगभग 3:00 बजे की है। युवक शादी समारोह से चाय पीने कार से पीर बाबा जा रहे थे। झिंझरी मुरली ढाबा के पास सड़क हादसे में पांच युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। एमजीएम के प्रबंधक संजय तिवारी के सुपुत्र योगेश तिवारी सहित एक अन्य युवकों की मौत हो गई।
मृतकों में शानू श्रजल शुक्ला पिता राजेन्द्र 22 भट्टा मोहल्ला योगेश तिवारी पिता देवेंद्र 22 गायत्री नगर शामिल हैं
घायल में अमन शर्मा पिता पीके शर्मा 21 गायत्री नगर, राज यादव पिता बबलू यादव 24, पाठक वार्ड जिला अस्पताल सारांश सरोठे पिता दीपक सरोठे 23, पाठक वार्ड, जिला अस्पताल में भर्ती हैं।