दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके का ठंड के साथ कोहरा देखने में को मिल रहा है। सोमवार को इस असर भारतीय रेलवे की सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। रेलवे ने कुल 339 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जिसमें से 297 ट्रेनों को पूरी तरह से, जबकि 42 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। रद की गई ट्रेनों में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं।इसके अलावा 21 ट्रेनों को रीशेड्यूल और सात डायवर्ट किया गया है। रद, रीशेड्यूल और डायवर्ट की गई ट्रेनों में गरीबरथ, शताब्दी और जनशताब्दी जैसी ट्रेनों का नाम शमिल हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.