Let’s travel together.
Ad

विदिशा के पूर्व विधायक की बेटी के वेयरहाउस से 30 टन चना चोरी ने अपने ही भाई के खिलाफ लिखाई चोरी की रिपोर्ट

0 969

तेजेंदर सिंह उर्फ बन्नू है विदिशा के पूर्व विधायक स्व.गुरुचरणसिंह का बेटा ,वेयर हाउस के मैनेजर सहित 6 लोगो पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

चोरी गया चना सरकारी एजेंसी ने खरीदकर किराए पर रखा था वेयर हाउस में
वेयर हाउस से 30 टन चना चोरी

बाड़ी/रायसेन।विदिशा के पूर्व विधायक गुरुचरणसिंह की बेटी सुखप्रीत कौर केग्राम चौपन मढ़ैया स्थित सदगुरु वेयर हाउस से 18 लाख रुपए का 30 टन चना चोरी से निकलवा कर उसे विदिशा में ले जाकर बेचने का मामला सामने आया है। सुखप्रीत कौर ने वेयर हाउस के मैनेजर सहित अपने छह लोगों के खिलाफ बाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है।

बाड़ी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि चौपन मढ़ैया गांव में सुखप्रीत कौर का वेयर हाउस है। 20 जनवरी को यहां से 18 लाख रुपए का 30 टन चना MP 06 HC 5060 में भरकर उसे विदिशा भेज दिया। शक्ति वेयर हाउस के पास इस चना को खाली करके 5 ट्रॉलियों में भरवाकर उसे विदिशा की मंडी में बेच दिया।

सुखप्रीत कौर ने मैनेजर उमाशंकर शर्मा एवं उसकी टीम के अमित सोलंकी, सतीश राय, वीरसिंह अहिरवार, निनित शर्मा और तेजेंदर सिंह उर्फ बन्नू सभी निवासी विदिशा के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में यह भी बताया कि वेयर हाउस की एक चाभी मैनेजर उमाशंकर शर्मा और दूसरी चाभी डब्लूएलसी के कर्मचारी रामचरण लोधी के पास रहती है। वेयर हाउस कॉर्पोरेशन की बिना अनुमति के वेयर हाउस से मॉल को नहीं निकाला जा सकता। लेकिन उनके वेयर हाउस से 18 लाख रुपए का चना निकालकर उसे विदिशा ले जाकर बेच दिया। थाना प्रभारी सक्सेना ने बताया कि रिपोर्ट के बाद वेयर हाउस के मैनेजर उमाशंकर शर्मा सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

थाना प्रभारी श्री सक्सेना ने बताया कि उक्त चना सरकारी था। सरकार की एजेंसी ने चना खरीदकर वेयर हाउस में रखा था।लेकिन मिली भगत से यह चना विदिशा मंडी में वेचा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी में डेंगू का कहर, 12 साल के बालक की दिल्ली में हुई मौत     |     रायसेन में पुलिस कस्टडी से भागा हत्या के आरोपी के मामले में सैंडोरा चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड     |     8 बार के विधायक करणसिंह वर्मा ने संभाला बुदनी का मोर्चा     |     लक्ष्मीनारायण सिलावट के हत्यारे  गिरफ्तार     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 नवम्बर 2024     |     घरेलू से कामर्शियल बनाने वालों को मिल रहे भरपूर संख्या में बीपीसीएल के घरेलू सिलेंडर     |     रायसेन जिले में 04 नवम्बर से 09 नवम्बर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन     |     हाथ रिक्शा में डिलेवरी का मामला:: सीधी में समय पर एम्बुलेंस सेवा न मिलने पर बड़ी कार्रवाई     |     बाल भवन स्कूल की स्वर्ण जयंती: यादों का उत्सव और उपलब्धियों का जश्न     |     सफलता का कौनों शॉर्टकट नहीं होय, पक्का इरादा से कौनों लक्ष्य प्राप्त कीन जा सकत है: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811