सिलवानी से देवेश पाण्डेय
मोनी अमावस्या पर नर्मदा स्नान कर वापिस अपने गांव जा रहे ग्रामीणो से भरी एक बोलेरो जीप सिलवानी के पाश बर्धा पुलिया के पास बीती शाम सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में 70 वर्षीयशंकर लाल पिता दुलीचंद
निवासी पीपलपानी थाना गैरतंगज की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पीपलपानी गांव से बोरेलो जीप में सवार होकर ग्रामीण नर्मदा स्नान करने नर्मदा घाट गए हुए थे। लौटते समय वाहन दुर्धटना ग्रस्त होकर पलट गया। इस हादसे में 15 सवार घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोट आने पर 3 को रेफर किया गया ।
सिलवानी पुलिस थाने के ASI रामसुजान पाण्डेय ने बताया कि हादसे में खिलान सिंह 60, मूलचंद्र 55, मीराबाई 50, प्रहलाद गौर 30, कुन्ती बाई 40, कमलाबाई 70, गीताबाई 32, कोमल बाई 60, करन 8, लक्ष्मी नारायण 14, विनायक 40, बृजमोहन 25, किशन 60 तथा सलोनी 14 साल शामिल है। इन घायलो में से 3 को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया । हादसे का कारण चालक का वाहन से अनियंत्रित होना बताया गया है।