Let’s travel together.

विदिशा के पूर्व विधायक की बेटी के वेयरहाउस से 30 टन चना चोरी ने अपने ही भाई के खिलाफ लिखाई चोरी की रिपोर्ट

0 999

तेजेंदर सिंह उर्फ बन्नू है विदिशा के पूर्व विधायक स्व.गुरुचरणसिंह का बेटा ,वेयर हाउस के मैनेजर सहित 6 लोगो पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

चोरी गया चना सरकारी एजेंसी ने खरीदकर किराए पर रखा था वेयर हाउस में
वेयर हाउस से 30 टन चना चोरी

बाड़ी/रायसेन।विदिशा के पूर्व विधायक गुरुचरणसिंह की बेटी सुखप्रीत कौर केग्राम चौपन मढ़ैया स्थित सदगुरु वेयर हाउस से 18 लाख रुपए का 30 टन चना चोरी से निकलवा कर उसे विदिशा में ले जाकर बेचने का मामला सामने आया है। सुखप्रीत कौर ने वेयर हाउस के मैनेजर सहित अपने छह लोगों के खिलाफ बाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है।

बाड़ी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि चौपन मढ़ैया गांव में सुखप्रीत कौर का वेयर हाउस है। 20 जनवरी को यहां से 18 लाख रुपए का 30 टन चना MP 06 HC 5060 में भरकर उसे विदिशा भेज दिया। शक्ति वेयर हाउस के पास इस चना को खाली करके 5 ट्रॉलियों में भरवाकर उसे विदिशा की मंडी में बेच दिया।

सुखप्रीत कौर ने मैनेजर उमाशंकर शर्मा एवं उसकी टीम के अमित सोलंकी, सतीश राय, वीरसिंह अहिरवार, निनित शर्मा और तेजेंदर सिंह उर्फ बन्नू सभी निवासी विदिशा के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में यह भी बताया कि वेयर हाउस की एक चाभी मैनेजर उमाशंकर शर्मा और दूसरी चाभी डब्लूएलसी के कर्मचारी रामचरण लोधी के पास रहती है। वेयर हाउस कॉर्पोरेशन की बिना अनुमति के वेयर हाउस से मॉल को नहीं निकाला जा सकता। लेकिन उनके वेयर हाउस से 18 लाख रुपए का चना निकालकर उसे विदिशा ले जाकर बेच दिया। थाना प्रभारी सक्सेना ने बताया कि रिपोर्ट के बाद वेयर हाउस के मैनेजर उमाशंकर शर्मा सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

थाना प्रभारी श्री सक्सेना ने बताया कि उक्त चना सरकारी था। सरकार की एजेंसी ने चना खरीदकर वेयर हाउस में रखा था।लेकिन मिली भगत से यह चना विदिशा मंडी में वेचा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811