जबलपुर। शहर में आयुक्त कार्यालय के कर्मचारी को 64 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लोकायुक्त के अमले ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक आयुक्त कार्यालय में कार्यरत चंद्र कुमार दीक्षित को 64 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि चन्द्रकुमार दीक्षित आयुक्त कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत है। सूत्रों के अनुसार दीक्षित ने फरियादी से किसी प्रकरण के निराकरण के लिए यह राशि मांगी थी। जानकारी मिली कि लिपिक चन्द्रकुमार दीक्षित ने कमिश्नर कोर्ट के अपील प्रकरण में पक्ष में फैसला दिलाने के लिए रिश्वत की मांग की थी उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में अंचल में भी रिश्वतखोरी के प्रकरण समय-समय पर सामने आते रहे हैं। आयुक्त कार्यालय में आज लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कार्यालय में लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद तरह-तरह की बातें लोग कर रहे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.