Let’s travel together.

पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के रिश्तेदार ने की गाली गलोज तो क्षत्रिय समाज उतरा विरोध में, सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की

0 251

 

– सार्वजनिक रूप से माफी मांगे मंत्री राठखेड़ा- चौहान

– अभद्र टिप्पणी पर नाराज क्षत्रिय महासभा की बैठक में लिया गया फैसला, दी आंदोलन की चेतावनी

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

 

मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के समधी द्वारा क्षत्रिय समाज सहित विभिन्न समाजों के लिए की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है। पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के रिश्तेदार के द्वारा की गई इस अभद्र टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा एक बैठक रखी गई जिसमें पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री पर आरोप लगाए गए कि उनकी खुली छूट का नतीजा है इसलिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उग्र परिणाम भोगने के लिए तैयार रहें। यह बात अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष एसकेएस चौहान ने समाज की आयोजित बैठक के दौरान कही।

यह आवश्यक बैठक बैराड़ में नशा मुक्ति कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के समधी जगदीश गोबरा द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर की गई गाली गलौज के विरोध में आयोजित की गई।

क्षत्रिय महासभा का आरोप पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री की मौजूदगी में की गई गाली गलौज-

बैठक में जिले के बैराड़ का मुद्दा पूरी तरह से गरमाया रहा । क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना था कि जिस समय उनके रिश्तेदार द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर क्षत्रिय समाज सहित अन्य समाजों के लिए गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया गया उस समय राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा खुद वहां मौजूद थे जिन्हें इसका विरोध करना चाहिए था ।उन्हें तत्काल प्रभाव से इस प्रतिक्रिया को लेकर अपने समधी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए थी जो नहीं की गई साथ ही साथ थाने में दी जा रही गाली गलौज के बीच पुलिस प्रशासन भी खामोशी का मुद्रा में रहा जिससे सीधा-सीधा स्पष्ट होता है कि मंत्री के रिश्तेदारों को मंत्री का संरक्षण है । पुलिस प्रशाशन का मौन साधना भी यह साबित करता है कि उनकी सहमति से इस कृत्य को अंजाम दिया गया। क्षत्रिय समाज ने सीधे तौर पर इस घटना के लिए मंत्री को जिम्मेदार ठहराया। बैठक में मौजूद लोगों का कहना था कि राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा तीन दिवस के भीतर क्षत्रिय समाज सहित अन्य समाजों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें ।
क्षत्रिय समाज की इस बैठक में और भी कई कड़े निर्णय लिए गए। बैठक में युवाओं में इस घटना के प्रति तीखा आक्रोश था।

नशे में धुत होकर की गाली गलौज की, वीडियो हुआ था वायरल, मामला हुआ दर्ज-

गौरतलब है कि कि बीते रोज जिले के बैराड़ में राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के समधी जगदीश गोबरा ने बैराड़ थाने के भीतर नशे में धुत होकर क्षत्रिय समाज सहित अन्य समाज को भद्दी भद्दी गालियां दी साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के लिए भी अपशब्द कहे गए और यह सब तब हुआ जब खुद राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा नशा मुक्ति के इस कार्यक्रम में उपस्थित थे । इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज की है। अब इस घटना के प्रति क्षत्रिय समाज में तीखा रोष व्याप्त हो गया जिसके विरोध में यह बैठक शिवपुरी में आयोजित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी के लिए दो जिप्सी आई, सिंधिया करेंगे 9 जनवरी को शुभारंभ     |     कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का साँची में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत      |     392 शिक्षकों को क्रमोन्नति के आदेश किए प्रदान,शासकीय शिक्षक संगठन ने किया उपमख्यमंत्री श्री शुक्ल का अभिनंदन     |     सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा असाध्य रोगों के इलाज के लिए मील का पत्थर बन रहा है – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     अभा स्वर्णकार महासभा महिला मंडल जबलपुर की बैठक  संपन्न     |     राजधानी में राज्यस्तरीय युवा उत्सव12 से 14 जनवरी तक,कवि कुमार विश्वास और आनंद कुमार होंगे शामिल     |     रायसेन की रामलीला :: लक्ष्मण जी ने किया मेघनाथ का बध, तो पति वियोग में सती हुई सुलोचना      |     ढोल, नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ जन-जन के नेता रामपाल सिंह के जन्मदिन के दूसरे दिन भी नगरवासियों का स्नेह का सैलाब     |     नर्मदा परिक्रमा: आध्यात्मिक यात्रा का मार्ग और मानव-प्रकृति का संगम-अंकुश मिश्रा     |     चाइनीज मांझे में उलझकर महिला की गर्दन कटी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811