– शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में होगा आयोजित
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला सम्मेलन “छात्र उद्घोष” 21 जनवरी को शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में आयोजित होगा | इस जिला सम्मेलन में पूरे जिले भर से 2500 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित होंगे|
जिला सम्मेलन की जानकारी देते हुए विभाग संयोजक आदित्य पाठक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने 75वे वर्ष में प्रवेश कर रही है| इस अमृत महोत्सवी वर्ष में विद्यार्थी परिषद के द्वारा संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण को लेकर वर्ष भर में एक करोड़ वृक्षारोपण का वृक्ष मित्र अभियान, सदस्यता अभियान तथा 10+2 स्थान तक कार्यकारिणी बनाने जैसे कई अभियान चलाए गए हैं| इस अमृत महोत्सवी वर्ष में यह जिला सम्मेलन विद्यार्थी परिषद का एकमात्र संख्यात्मक कार्यक्रम होगा| इस जिला सम्मेलन में विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिले की वर्तमान शैक्षणिक व्यवस्था तथा जिले के वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे| इन प्रस्तावों में जिले की शैक्षणिक जगत के कई मुद्दों तथा वर्तमान परिदृश्य मे जिले की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई जाएगी| इन प्रस्तावों के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिले भर में सर्वे करेंगे तथा उसी सर्वे के आधार पर यह प्रस्ताव बनाए जाएंगे| इस जिला सम्मेलन में उद्घाटन के पश्चात शोभायात्रा भी निकाली जायेगी| यह शोभायात्रा गांधी पार्क से कस्टम गेट, आर्य समाज रोड़,14 नंबर कोठी, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा,अग्रसेन चौक, राजेश्वरी रोड़,गुरुद्वारा होते हुए माधव चौक पर खुले मंच से जिलेभर के छात्रनेताओं के भाषण के साथ समाप्त होगी|