सीसीटीवी को दुरुस्त करने और संदिग्धों की सूचना पुलिस को दें
घोड़ाडोंगरी बैतूल से सचिन अग्रवाल
बैतूल में एटीएम तोड़कर चोरी की घटना के बाद सोमवार को चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ने बैंक के अधिकारियों की बैठक पुलिस चौकी में आयोजित की जिसमें एटीएम की सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा हुई
चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ने बताया कि बैंक के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें बैतूल मैं हुई चोरी की घटना को लेकर चर्चा की गई है एवं एटीएम मशीन पर गार्ड सुरक्षा की व्यवस्था बंद पड़े सीसीटीवी को चालू कराने एवं अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे एटीएम पर लगाने के लिए कहा गया उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों से चर्चा के दौरान बैंक में संदिग्ध व्यक्ति घूमते पाए जाने पर इसकी सूचना पुलिस चौकी को देने का निवेदन किया गया बैठक में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक पूजा पांडे, सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक अमित चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया ऑफिस अधिकारी अमरीश यादव एएसआई ब्रह्म देव मिश्रा प्रधान आरक्षक भजनलाल चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे