पचोर/राजगढ़। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के भतीजे उदयराज सिंह सिसोदिया द्वारा पुलिसनके साथ बदसलूकी करनर,बड़ी गालियां देने का VDO सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।पूरा मामला मप्र के राजगढ़ जिले के पचोर कस्बे का है जहां ख्याबदा गुना से बारात आई थी। जिसमे मंत्री का भतीजा उदयराज भी शामिल हुआ था। VDO में मंत्री जी के भतीजे पुलिस को गालियां देते हुए कहा रहे है हम ही सरकार है सरकार हमारी है। दरअसल पुलिस एक शादी समारोह में देर रात DJ बंद कराने पुलिसकर्मी पहुंचे थे। इसी को लेकर मंत्री के भतीजे आगबबूला हो गए।
वीडियो में पुलिसकर्मियों को धमकाता मंत्री का रिश्तेदार साफ दिखाई दे रहा है।वह माइक पर चिल्ला चिल्लाकर कह रहा है..फर्जी नहीं ऑरिजनल हैं हम,
टीआई को बुलाकर लाओ ..जो उखाड़ना है उखाड़ लो – उदयराज सिंह, इसके बाद शादी समारोह से उल्टे पांव पुलिसकर्मी बगैर कोई एक्शन के वापिस लौट गए।