Let’s travel together.

Reliance Jio ने ग्वालियर और जबलपुर में शुरू की 5G सर्विस..

66

भारत में 5G तेजी से विकास की तरफ बढ़ रही है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए, टेलीकॉम ऑपरेटर्स आए दिन शहरों में 5G लॉन्च करता रहते हैं। अब जियो ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर में अपनी Jio True 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। ये सेवाएं आज यानी 6 जनवरी से शुरू हुई हैं।

इसके लॉन्च के साथ ही भारत में जियो का 5G नेटवर्क अब 72 शहरों  तक पहुंच गया है। कंपनी ने इंदौर में  हो प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते ये कदम उठाया है। इसके बाद मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध हो गई है और जियो यहां का एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही इंदौर और भोपाल में अपनी सर्विस शुरू कर दी थी।

इन शहरों में भी शुरू हुई 5G सेवा

इसके साथ ही Reliance Jio ने आज लुधियाना और सिलीगुड़ी में  भी अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। इन शहरों में इसके यूजर्स को आज से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps + स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, कंपनी उनको Jio वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित करेगी।

मिलेंगी ये सुविधाएं

मध्यप्रदेश के शहरों में लॉन्च को लेकर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हमें ग्वालियर और जबलपुर में True 5G शुरू करते हुए खुशी हो रही है। जियो मध्यप्रदेश में टेलीकॉम कस्टमर्स की पहली पसंद बना है और ये लॉन्च जियो की मध्यप्रदेश के लोगों के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बता दें कि जियो ट्रू 5जी से मध्यप्रदेश के लोगों के लिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और छोटे उद्योगों के लिए विकास के कई दरवाजे खुलेंगे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811