भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्कूलों को खोलने की जानकारी देते हुए बताया है कि पहली से 12 तक के सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोले जाएंगे। कक्षा 01 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ संचालित होगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।