बस्ती में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक…सेवा केंद्र पर लूट करने आए थे हमलावर, ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस को सौंपा
बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौराहे पर सहज सेवा केंद्र पर लूट करने आए बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली मारकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश के गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने उसको तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर आए। वही कम्प्यूटर केंद्र के मालिक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां जिला अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
सीने में दाहिने तरफ लगी गोली
चमनगंज निवासी राम करन चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी विशुनपुरवा चौराहे पर करन कंप्यूटर केंद्र के नाम से सहज जन सेवा केंद्र चलाते हैं। साथ ही वह सेवा केंद्र से लेनदेन भी करते हैं। सोमवार की रात साढ़े छह बजे के करीब पल्सर से आये दो बदमाशों ने विशुनपुरवा (चमनगंज चौराहे) पर दूसरे तल्ले पर सहज सेवा केंद्र चलाने वाले रामकरन चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी से रुपये की मांग करने लगे। रामकरन के विरोध करने पर उनके ऊपर गोली से फायर कर दिया। जिससे रामकरन चौधरी के दाएं दाहिने सीने के तरफ गोली लगी। जिस पर गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़ पड़े। जिससे बदमाश सीढ़ी के रास्ते उतर कर भागने का प्रयास किए। लेकिन भारी भीड़ के कारण ग्रामीणो ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।
ग्रामीणों ने हमलावर को जमकर पीटा
वहीं पकड़े गए बदमाश को ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा पुलिस बल के साथ बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रुधौली भेज दिए । जबकि घायल राम करन चौधरी को जिला अस्पताल भेज दिया गया । जहा डाक्टर ने गम्भीर हालत देखते हुए लखनऊ मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया। घटना विशुनपुरवा पुलिस चौकी से सौ मीटर की दूरी पर हुआ है।गोली चलने की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, एडीशनल एसपी दीपेन्द्र चौधरी, सीओ प्रीति खरवार, एसओजी टीम, फोरेंसिक टीम साहित भारी संख्या में पुलिस पहुचकर वही घटना की छानबीन किया। घटना को लेकर बदमाश से पूछताछ किया जा रहा है।
एसपी बोले- जांच कर होगी कार्रवाई
जबकि गोली चलने को लेकर पूरे क्षेत्र चर्चा बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दो बदमाश पल्सर से आए हुए थे जो करन कंप्यूटर केंद्र पर पहुंचकर करन चौधरी से रुपए की मांग करने लगे। जिस पर वह विरोध करने लगा जिस पर बदमाशों ने गोली मार दी मौके पर ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ लिए बदमाश को पकड़ कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। जो रुधौली सीएचसी पर उसका उपचार चल रहा है। घटना की छानबीन किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.