जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र के स्कूल के विद्यार्थी एक छात्र को बेरहमी से पीटते दिखे। घटना चार-छह दिन पुरानी बताई जा रही है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्र के पिता अपने बेटे को लेकर रांझी थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने भी वीडियो और शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रांझी थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद वीडियो वायरल हुआ, जिसके आधार पर बच्चे का पिता मामला दर्ज करवाने आए थे। बताया जाता है कि स्कूल के छात्र किसी बात को लेकर नाराज हुए और साथी पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। उसे कई विद्यार्थी मिलकर पीट रहे थे। बताया जा रहा है, कई आरोपित विद्यार्थी पीड़ित के साथ ही पढ़ाई करते हैं। घटना के बाद छात्र काफी देर तक रोता रहा और उसको आंतरिक चोटें लगी हैं। पुलिस का कहना है कि वे पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.