ऋषभ जैन ओबेदुल्लागंज रायसेन
ओबेदुल्लागंज में 20 मार्च 2020 से बंद सभी ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः शुरू कराने को लेकर प्रेस क्लब, व्यापारी संघ,विकास समिति, छात्र संघ एवम नगरवासी फिर से एक जुट होकर आंदोलन की रूपरेखा एवम तैयारी कर चुके है, उक्त सभी लोगो ने सभी धार्मिक संस्थान,सभी राजनेतिक पार्टी,सभी धर्म, समाज एवम नगरबासियो से रेल रोको अभियान को पुनः चलाने में सायहोग एवम उपस्थिति के लिए आग्रह किया है। दिसंबर तक ट्रेनों का स्टॉपेज ना होने के कारण 7 दिसंबर को ट्रेनों के स्टॉपेज कराने के लिए विशाल बैठक हुए थी जिसमे निर्णय लिया था की 12 दिसंबर को ओबैदुल्लागंज में रेलवे स्टेशन,थाना ओबेदुल्लागंज और एसडीएम को ज्ञापन देंगे। फिर 14 दिसंबर को धरना रहेगा फिर 16 दिसंबर से भूख हड़ताल करेंगे और इसके बाद भी अगर ट्रेनों के स्टॉपेज नही हुए तो 18 दिसंबर से आमरण अनशन करेंगे और डीआरएम कार्यालय भोपाल तक जुलूस निकालेंगे।

रेल रोको समिति के ऋषभ जैन वरिष्ठ पत्रकार ने बताया की आज दोपहर 2 बजे रहटी ओवर ब्रिज से व्यापारी संघ,प्रेस क्लब,विकास समिति एवम सभी नगरबासियों के तत्वाधान में जुलूस प्रारंभ होगा जो मुख्य मार्ग से चलकर रेलवे स्टेशन पहुंच कर रेलवे अधिकारी को ज्ञापन देंगे और मांग करेंगे की पूर्व की तरह पुनः सारी ट्रेनों के स्टॉपेज प्रारंभ किए जाए नही तो रेलवे स्टेशन पर भूख हड़ताल एवम आमरण अनशन किया जावेगी।
ज्ञात हो की प्रेस क्लब और व्यापारी संघ पिछले 2 वर्षो से ही जायदा समय से रेल रोको आंदोलन कर चुकी है,ओबेदुल्लागंज नागर वासी ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए सितंबर महा में रेहेटी ब्रिज पर 5 दिवसीय 24 घंटे का धरना प्रदर्शन भी कर चुके है जिसको हर वर्ग और हर राजनीतिक पार्टी ने अपना समर्थन दिया था, रेल रोकने के लिए प्रधान मंत्री, रेल मंत्री, डीआरएम, सांसद, मुख्यमंत्री एवम विधायक के नाम दर्जनों बार ज्ञापन देने के बाद भी बंद की हुई ट्रेनों के स्टॉपेज पुनः चालू नही हो सके।इसके पहले व्यापारी संघ एवम प्रेस क्लब मिलकर थाली बजाओ जुलूस के साथ कई दफा ज्ञापन प्रधानमंत्री एवम रेल मंत्री के नाम से चुके है।