देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
6 दिसंबर 2022 को संबिधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ज़ी की पुण्यतिथि (महापारिनिर्वाण दिवस ) पर अनु जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रवि माण्डरे ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि आयोजित की ।
माण्डरे ने बाबा साहब के सिद्धांतों पर रोशनी डाली एवं सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर रवि माण्डरे अनु जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सिलवानी, नर्वदा जाटव, हेमंत जाटव,राजेश जाटव,सीताराम जाटव,भीकम अहिरवार, पप्पू जाटव,मनोज डागोर, गुड्डू सिहोते, भूपेंद्र,राजेंद्र ,अवधेश ,उमेश मिथुन ,रोहित , कमलेश , नरेंद्र कलौसिया एवं नागरिक उपस्थित रहे । सभी ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।