Let’s travel together.

10 दिन पहले हुई चोरी की घटना का आरोपी विदिशा से गिरफ्तार, चोरी का माल जप्त

0 284

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

रायसेन जिले के अंतर्गत सांची थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को चोरी की वारदात हो गई थी। पुलिस ने दस दिन के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। सांची थाना प्रभारी एमएल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना साँची के अपराध क्रमांक 11/22 धारा 457,380 आईपीसी में अज्ञात आरोपी द्वारा वॉर्ड क्र. 07 कुआ सांची में फरियादी रोशन सिंह राजपूत पिता लेखन सिंह के घर में 19 जनवरी की दरमियानी रात्रि लगभग 1 बजे दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर घर में घुसकर जेवरात एवं नगदी रुपए कीमत 56 हज़ार रुपए चुराकर ले गए थे। चुकी फरियादी रोशन सिंह की रात्रि में ड्यूटी सांची स्तूप पर होने एवं उसकी पत्नी भी मायके गई थी। घर पर कोई नहीं था। अज्ञात आरोपी के द्वारा घर से अलमारी का ताला तोड़कर सोने की झुमकी 01 जोड़, मंगल सूत्र 01 जोड़, पायजेब 03 जोड़ तथा नगदी कुल मशरुका 56 हज़ार तथा एक कीपेड मोबाइल आइटेल कंपनी को अज्ञात चोर चुराकर ले गया था। उक्त घटना पर थाना सांची में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, अदिति भावसार एसडीओपी रायसेन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साँची निरीक्षक एम.एल.भाटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 28 जनवरी को चोरी गए मोबाइल की ट्रेसिंग करने पर लोकेशन विदिशा रेल्वे स्टेशन आई। लोकेशन आने से तत्काल टीम रवाना कर संदेही आरोपी अरमान उर्फ साहिल उर्फ लालू उर्फ लाल मियाँ मंसूरी पिता केशर मंसूरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम पिपलधार थाना शमशाबाद जिला विदिशा को मोबाइल के साथ घेराबंदी कर पकड़ा जिसे थाने पर लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और घटना में चोरी किए सामान, आरोपी के कंधे पर रखा काले बैग को तलाश करने पर सोने की झुमकी 01 जोड़, मंगल सूत्र 01 जोड़, पायजेब 03 जोड़ तथा नगदी कुल मशरुका 56 हज़ार तथा एक कीपेड मोबाइल आइटेल कंपनी का जप्त किया। आरोपी अरमान पूर्व में भी कई थानों में फरार है। आरोपी शातिर चोर है वह चोरी की घटनाए करता रहता है। जिस पर भोपाल, विदिशा एवं कई अन्य थानों में भी अपराध पंजीबध्द है। जो की स्थायी वारंटी भी है ल। आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार कर रायसेन न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी को पकडने में निरीक्षक एम. एल. भाटी, उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह राजपूत, एएसआई राजू यादव, एएसआई हरिओम राना, सउनि कन्हैयालाल, प्रधान आरक्षक हेत सिंह मीणा, आरक्षक शिवराज, आरक्षक मयंक, आरक्षक सतेन्द्र, आरक्षक नरेंद्र, उमेश व नवीन साहू की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811