– जिले के समस्त अभियंताओं की कार्यशाला का हुआ आयोजन
– पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में हुई कार्यशाला
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की पहल पर शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वधान में जिले के समस्त अभियंताओं की एक कार्यशाला का आयोजन 26 नवंबर कोठी पंचायत सचिव प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। इस मौके पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित पीडब्लूडी, पीएचई, आरईएस, जल संसाधन विभाग, पंचायत विभाग, सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभागों के अभियंता आपस में सामंजस्य बनाकर जिले में चलाए जा रहे विकास कार्यों पर ध्यान दें। सामंजस्य के साथ काम किए जाने से समय पर सभी काम पूरे होंगे। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अभियंताओं को सलाह दी कि वह नवीन तकनीक का उपयोग करें। नवीन तकनीक कार्यकुशलता में बढ़ावा देती है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की पहल पर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय दे, जिससे आपकी कार्यकुशलता में निखार आएगा। कलेक्टर ने कहा कि नवीन तकनीक को अपनाएं, आईटी के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों को देखें और उसका किस तरह से विकास योजना में इसका उपयोग किया जा सकता है इसका भी ख्याल रखें। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी और आरईएस के ईई राजीव पांडे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।