भोपाल – दिनांक 5 दिसंबर 2022 से 11 दिसंबर 2022 तक खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है जिसमें बैंकर , वरिष्ठ रंगकर्मी, अभिनेता निर्देशक, सुनील सोन्हिया द्वारा निर्देशित शॉर्ट मूवी “चार्ली और कोरोना, विवेक शर्मा
निर्देशित शॉर्ट मूवी “दिव्य नायक” ,रश्मि गोल्या निर्देशित शॉर्ट मूवी “डेड सोसायटी” आर के दादोरिया निर्देशित शॉर्ट मूवी “अंतरद्वंद” एवम आदित्य कटारिया निर्देशित शॉर्ट मूवी “काश “की स्क्रीनिंग की जाएगी
खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव फिल्म प्रभारी सुनील सोन्हिया ने बताया कि भोपाल में ही शूट की गई ये 5 शॉर्ट मूवी में भोपाल के सीनियर एवम नवोदित कलाकारों ने अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं सभी फिल्मे फैमिली ड्रामा के साथ साथ संदेशपरक भी है समाज में व्याप्त बुराई को इंगित करती हैं,