रायसेन। सुल्तानपुर के वार्ड 10 तहसील के पीछे घर में घुसकर
नाराज पति अलमास खान ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी घटना में पत्नी फिजा खान के हाथ मे गोली लग गई वहीं पति
गोली चलाकर फरार फरार हो गया जानकारी के मुताबिक पति युवती के परिवार से पैसे की मांग युवती के सात आए दिन मारपीट प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर लड़की अपने मायके में 1 साल से मायके में बैठी थी
नाराज पति अपनी पत्नी से केस बापस लेने पहले दबाव बनाया जब युवती नहीं मानी तो युवक ने लड़की युवती पर गोली चला दी युवती के हाथ में गोली लगी और युवक अपने दोस्त के तथा मोटर साइकिल वहीं चोड़ घटना को अंजाम देकर फरार हो गया
आरोपी तहसील सुल्तानपुर ग्राम पंचायत बगास पुर हिर्दुआ निवासी बताया जा रहा है सूचना पर थाना सुल्तानपुर पुलिस ने मामले को जांच में लिया और आरोपी पर 307-450- 34 ipc के तहत मामला दर्ज किया आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861