जेडी गोलानी नासागिर सोहागपुर
नर्मदापुरम की जिला स्तरीय महाविध्यालीन कुश्ती प्रतियोगिता स्थानीय जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय संपन्न हुई।
जिसमे हरदा, नर्मदापुरम, बनखेड़ी पिपरिया,सिवनी मालवा एवं सोहागपुर के कालेज आयोजन में शामिल रहे।
यह कुश्ती प्रतियोगिता जवाहर लाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय सोहागपुर शिक्षा समिति के सचिव ठाकुर हमीर सिंह चंदेल बॉस, उप प्राचार्य डॉ आरएस रघुवंशी,सोहागपुर ब्लॉक खेल अधिकारी निष्ट हॉकी खिलाड़ी हेमराज नागा, महाविद्यालय खेल प्रभारी सैय्यद हामिद अली के आतिथ्य,निर्देशन में सम्पन्न हुई।
अंतर संभाग जिला महाविद्यालयीन स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में शारीरिक वजन समूहों में विजेताओं की घोषणा की गई।
सोहागपुर महाविद्यालय खेल प्रभारी सैय्यद हामिद अली जी ने प्रतियोगिता की जानकारी देते बताया कि
बालक वर्ग में स्वामी गोहर, एवं प्रियेश चौहान हरदा महाविद्यालय से, मोहम्मद इरफान नर्मदापुरम महाविद्यालय, देवेंद्र गोहर सिवनी मालवा महाविद्यालय, राजकुमार ठाकुर पिपरिया महाविद्यालय को विजेता घोषित किया गया
वही बालिका वर्ग से मोहिनी वर्दे और सलोनी केवट दोनो ही नर्मदापुरम महाविद्यालय से को विजेता घोषित किया गया।
इस अंतर संभाग जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान और ग्रामीण बैंक पूर्व स्टाफ शालीगराम सूर्यवंशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर डॉ विजय कुशवाह,वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला, डॉ अभिषेक अरविंदसिंह चौहान,समाजसेवी दादूराम कुशवाह,राजकुमार चौरसिया,राजा कुरेले,येशुदास,कमलेश सराठे,अरविंद शर्मा, डॉ अनूप साहू,राहुल सर साथ ही भागीदारी दिए विजेता पहलवान मोहम्मद इरफान के वालिद साहब नर्मदापुरम, अन्य भी उपस्थित रहे।
इसमें विभिन्न महाविद्यालय के टीम मैनेजर डॉ रोशनी थापक डॉ के.के. रावत, डॉ अजय तिवारी, की गरिमय भागीदारी से कुश्ती प्रतियोगिता पूर्ण हुई।
कार्यक्रम का सफल संचालन पंडित राजेश शुक्ला ने किया।