जे डी गोलानी नासागिर
भोपाल। मध्य प्रदेश सिन्धु भवन ट्रस्ट भोपाल के तत्वाधान में भवन स्थल पर रविवार को दीपावली मिलन एवं प्रदेश पार्षद सम्मान समारोह हर्षोल्हास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वास सारंग कॅबिनेट मंत्री श्रीमती मालती राय महापौर अध्यक्ष राजेन्द्र मनवानी उपाध्यक्ष मनोज गोलानी एवं गुलाब ठाकुर, महासचिव मोहन लालवानी कोषाध्यक्ष श्याम कुमार चंदनानी, सचिव श्री भावनचंदानी निवृत्तमान अध्यक्ष श्री जयपाल सचदेव सर्वश्री श्री ईश्वर झामनानी, डॉ सी पी देवानी, तुलसी नेनवानी विशम्बर लाल राजदेव हरीश ज्ञानचंदानी, डी.डी. मेघानी, प्रदेश से पधारे नव निर्वाचित पार्षदगण, जस्टिस मनोहर ममतानी, श्री भगवान देव ईसरानी अध्यक्ष सिंधी सेंट्रल पंचायत श्री अमर दावानी अध्यक्ष ईदगाह हिल्स पंचायत एमआईसी सदस्य श्री राजेन्द्र हिंगोरानी श्री विकास विरानी भाजपा नेता, श्री जयकिशन लालचंदानी, श्री हरि निहलानी, श्री तेजासिंह मूलचंदानी, श्री राकेश गंगवानी, श्री राजेश कंजानी, श्री अनिल चुग, श्री नितेश लाल, संत नगर से सर्वश्री वासदेव वाधवानी दिनेश वाधवानी, दयाल डेटानी चंद्रकुमार ईसरानी, माधु चांदवानी, श्री कामदार श्री जे डी गोलानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक, विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारी, पत्रकार बंधुओं एवं महिला समूह द्वारा भगवान झूलेलाल, लक्ष्मी जी एवं गणेश जी की मूर्ति पर मार्ल्यापण कर ज्योत प्रज्जवलित कर उपस्थित अतिथियों को दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समारोह का शुभारंभ किया गया।
दीपावली मिलन समारोह पर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मनवानी ने सभी उपस्थित मेहमानों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रदेश की सामाजिक समस्याओं के निदान हेतु मूलचंद मनवानी हैल्प लाईन शीघ्र प्रारंभ की जावेगी जिससे कि समस्याओं का घर बैठे समाधान हो सके साथ ही ट्रस्ट द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यो के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, समाज सेवियों एवं दानवीरों से सहयोग हेतु अपील की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री विश्वास सारंग कैबिनेट मंत्री ने ट्रस्ट के प्रचलित कार्यो की सराहना करते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों को बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा इसी प्रकार कार्यो को निरंतर गति प्रदान की जावेगी और उन्होने खुशी जाहिर की कि ट्रस्ट की बागडोर युवा हाथों में दी गई जिससे वे नई सोच एवं जोश से कार्य कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाषा एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु यह जरूरी है कि युवा पीढ़ी को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाय। इस अवसर पर विशेष अतिथि श्रीमती मालती राय ने समाज को बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया कि समाज अपनी मेहनत से काफी सफलताएं अर्जित कर रहा है जिसका मुख्य उदाहरण ट्रस्ट का वातानुकूलित सभा गृह है। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा सिन्धु भवन ट्रस्ट के वर्ष 2022 के लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी एवं समाज सेवी श्री करतार सिंह बढीजा एवं श्री पीताम्बर लोकवानी तथा प्रदेश से पधारे समाज के 25 नव निर्वाचित पार्षदगणों को श्रीफल, शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री विनोद आसुदानी (नागपुर) को भी सम्मानित किया गया। श्री अशोक बुलानी के निर्देशन में गायक श्री शुभम नाथानी एवं निशि धमेजा द्वारा गीत संगीत की भव्य प्रस्तुति के साथ श्री मोहित शेवानी ने हास्य व्यंग की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जन समूहों एवं अतिथियों द्वारा सराहा गया । कविता ईसरानी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
ट्रस्ट के महासचिव मोहन लालवानी द्वारा उपस्थित अतिथियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए, ट्रस्ट के प्रचलित एवं भविष्य के कार्यो की जानकारी दी। उपाध्यक्ष श्री मनोज गोलानी द्वारा सभी उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया।