मिथलेश मेहरा उदयपुरा रायसेन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त कमिश्नर सुदर्शन सोनी द्वारा उदयपुरा तहसील के अंतर्गत सिलारी खुर्द में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सिलारी खुर्द में सामुदायिक भवन तथा तालाब का निरीक्षण किया। साथ ही आजीविका भवन और गौशाला का भी निरीक्षण किया। आजीविका भवन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में संचालित स्व सहायता समूहों तथा महिला सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही गौशाला संचालन के बारे में भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए विभिन्न कार्यों तथा गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अनेक स्व सहायता समूहों द्वारा सिलाई केंद्र, नल जल योजना का संचालन सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।