राजीव जैन औबेदुल्लागंज रायसेन
तामोट स्थित सागर कंपनी में अंतर विभागीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का शनिवार फाइनल मैच एडमिन विभाग ओर प्रोडक्शन विभाग के बीच खेला गया, जिसमें एडमिन विभाग को 8 विकेट से 7 वे ओवर में जीत हासिल हुई। सोमवार को पहला मैच कंपनी के सीईओ के. के. अग्रवाल, ई डी वी.के.जैन, सीजीएम ए के सैनी, श्री कथाले जी ने टॉस कराकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें कंपनी के 6 टीमों ने हिस्सा लिया। आज शनिवार को फाइनल मैच में सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन सागर कंपनी प्रबंधन के निर्देशन में संजीव तिवारी, सतीष लोखंडे, दीपक राजपूत एवम् एडमिन विभाग का सहयोग प्रशंसनीय रहा।