Let’s travel together.

चोरी करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जूतों की माला पहनाकर घुमाया और वीडियो कर दिया वायरल

0 103

जूतों की माला पहनाकर घुमाया

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले के खनियांधाना में चोरी के मामले में पकड़े गए दो चोरों के साथ अमानवीयता का व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर चोरी की वारदात के बाद पकड़े गए दो युवकों को लोगों ने गले में जूतों की माला पहना दी और उनका सार्वजनिक जुलूस निकाला। इस का वीडियो वायरल हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।

जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम मुहारीकला में बीती रात चोरी के इरादे से एक घर में घुसे चोरो को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। चोरों के साथ उनके दो और साथी भी साथ थे लेकिन वह अपनी बाइक से मौका देख कर भाग गए। मौके पर पकडे गए दोनों आरोपीयों को ग्रामीण एक घर में रात भर बाँध के रखा। पकडे गए आरोपियों में से एक राजेंद्र पुत्र रामसेवक लोधी निवासी रामपुरा अछरोनी एवं अजय पुत्र रामसिंह लोधी निवासी गरेठा के रूप में अपनी पहचान बताई गई। दोनों को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने इन दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की। दोनों आरोपी युवकों को जूतों कि माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया गया।
इसके अलावा इन का वीडियो बना लिया गया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया । बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को अपने कब्जे में लिया अब खनियांधाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

महंगाई अपने चरम पर पहुंची,आम आदमी पर पड़ रहा मंहगाई का असर     |     नवरात्रि विशेष: बक्सवाहा में छाया भक्तिमय माहौल     |     सुप्रसिद्ध है मैया का ये दरबार, पहुँचने में मुश्किलें हैं अपार     |     एसएनसीयू के समर्पित प्रयास से दो गंभीर शिशुओं को मिला नवजीवन,उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की सराहना     |     लायंस क्लब  द्वारा  निशुल्क डायबिटीज कैंप का आयोजन,78 लोगो की जांच     |     हंगर एक्टिविटीज के अंतर्गत  लायंस क्लब  द्वारा मानव सेवा न्यास में वृद्ध,असहाय, वेबस एवं निर्धन 72 लोगों को भोजन कराया गया     |     निर्दयी ट्रेलर चालक ने 9,गौवंश को रौंदा खून से फिर सनी सिक्स लाइन     |     आर्यस ग्रुप सरस्वती नगर में माता रानी को छप्पन भोग लगाया और महाआरती की गई     |     “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम     |     जहां माता की मूर्ति की टेढ़ी गर्दन एक द‍िन कुछ क्षण के ल‍िए होती हे सीधी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811