– जूतों की माला पहनाकर घुमाया
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के खनियांधाना में चोरी के मामले में पकड़े गए दो चोरों के साथ अमानवीयता का व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर चोरी की वारदात के बाद पकड़े गए दो युवकों को लोगों ने गले में जूतों की माला पहना दी और उनका सार्वजनिक जुलूस निकाला। इस का वीडियो वायरल हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।
जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम मुहारीकला में बीती रात चोरी के इरादे से एक घर में घुसे चोरो को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। चोरों के साथ उनके दो और साथी भी साथ थे लेकिन वह अपनी बाइक से मौका देख कर भाग गए। मौके पर पकडे गए दोनों आरोपीयों को ग्रामीण एक घर में रात भर बाँध के रखा। पकडे गए आरोपियों में से एक राजेंद्र पुत्र रामसेवक लोधी निवासी रामपुरा अछरोनी एवं अजय पुत्र रामसिंह लोधी निवासी गरेठा के रूप में अपनी पहचान बताई गई। दोनों को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने इन दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की। दोनों आरोपी युवकों को जूतों कि माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया गया।
इसके अलावा इन का वीडियो बना लिया गया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया । बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को अपने कब्जे में लिया अब खनियांधाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।