-एक माह से भर्ती आदिवासी की पत्नि ने लगाए आरोप
शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में गरीब आदिवासियों से इलाज के नाम पर जबर्दस्त अवैध वसूली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। निःशुल्क उपचार की आस लिए जिला चिकित्सालय आने वाले गरीब आदिवासियों से संगठित तौर पर उपचार के एवज में उनसे अवैध वसूली की जा रही है।
ऐसा ही एक मामला आज सामने आया जिसमें एक माह पहले अस्पताल में भर्ती परवेश आदिवासी से इंजेक्शन,ऑपरेशन , दवाई और पट्टी के नाम पर भारी भरकम रुपये वसूल लिए । अस्पताल कर्मियों की अवैध उगाही से कंगाल हो चुके घायल परवेश आदिवासी व उसकी पत्नि प्रेम बाई ने आज सहरिया क्रांति के राष्ट्रीय संयोजक संजय बेचैन के पास आकर आप बीती सुनाई।
प्रेमबाई ने बताया कि उसके पति परवेश आदिवासी का अब से लगभग 1 माह पूर्व एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसका पैर टूट गया था, तत्समय अस्पताल में भर्ती कराने के बाद गरीब प्रेमबाई से उसके पति के इलाज के नाम पर अस्पताल के कर्मियों ने अलग अलग कार्य के अलग अलग तरह से रुपए ऐंंठे प्रेमबाई ने आरोप लगाया कि उसके पति के पैर के ऑपरेशन करने के अस्पताल में पांच हजार रुपये बसूल लिए वहीं हर बार पट्टी कराई के 500, इंजेक्शन लगाने के 100-200 रुपए लिए जा रहे हैं। दवाई गोली भी हमे बगैर पैसे दिए नहीं मिल रही ।
प्रेम बाई ने बताया कि अस्पताल में हमने सुना था फ्री में गरीबों का इलाज होता है मगर यहां तो लूट मची हुई है। उसने कहा कि भर्ती करने के बाद से आज तक वो हजारों रुपए अस्पताल में इलाज में दे चुकी है। उसके बाद भी आज जब आराम न पडऩे की बात कही तो उसको बदसलूकी कर अस्पताल से जबरिया छुट्टी दे दी। प्रेमबाई ने बताया कि उसके पति के पैर के टांके पके हुए हैं और दर्द से कराह रहा है। डॉक्टरों ने लताड़कर अस्पताल से चलता कर दिया।
सहरिया क्रांति ने इस पूरे मामले में पैसे लेेने वाले चिकित्सकीय स्टाफ पर कड़ी कार्यवाही हेतु सीएमएचओ को अवगत कराया तो उन्होंने पूरे मामले की जाँच की बात कही। आज पुन: उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।