देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सीएम राइस स्कूल सिलवानी के छात्र वेदांत मिश्रा का चयन अंडर-17 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भोपाल संभाग की टीम में किया गया है सीहोर में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में वेदांत मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के आधार पर वेदांत का चयन भोपाल संभाग की क्रिकेट टीम में किया गया ह।
यह टीम 12 नवंबर से 16 नवंबर तक मंदसौर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी वेदांत के चयन पर सीएम राय स्कूल के प्राचार्य एमपी शिल्पी, विकासखंड खेल प्रभारी मोहम्मद तारिक, कमलेश जाटव, आरिफ खान, आरती कलोसिया ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।